Looking For Anything Specific?

ads header

प्रदेश में माफिया के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई होगी : डा. मिश्र

 Publish Date: Sat, 2 Jan 2021 07:47 pm

 दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। 

प्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य व विधि विधायी विभाग मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार ने शुरू किए गए एंटी माफिया अभियान के तहत् माफियाओं के विरुद्घ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी गरीब व निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।

https://lnkd.in/eGPvKBR9 https://lnkd.in/em5WvdyR https://lnkd.in/eV9kt2CT https://lnkd.in/efJZxiDx https://lnkd.in/eGYqVy-8 https://lnkd.in/e_nt66uM https://lnkd.in/esTpvg9k

गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में 3 करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाले 100 सीटर बालिका छात्रावास के भूमि-पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में माफियाओं के विरुद्घ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके बेहतर परिणाम मिल रहे है। अभियान के तहत् भू-माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट खोरों के विरुद्घ, चिटफंड कंपनिया चलाने वालों के विरुद्घ सख्ती के साथ कार्रवाई की गई है, जिससे जन सामान्य में राज्य शासन के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ा है।

गृह मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में गलत काम करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दतिया शांति का टापू रहा है। गरीब व असहाय पर अत्याचार करने वालों को प्रदेश में कही भी स्थान नहीं मिलेगा। डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले भू-माफियाओं व अतिक्रमकों के विरुद्घ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। दतिया में जो अतिक्रमण हटाओ अभियान को शुरू किया गया है, वह सतत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ठंड़ी सड़क के बनने से अब लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सेना, जीतू कमरिया, मुकेश यादव, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, आकाश भार्गव सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


-------------


गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने सर्दी से बचाव के लिए हजारों गरीबों को बांटे कंबल


दतिया। नईदुनिया प्रतिनिधि


गृह, जेल, संसदीय कार्य व विधि विधायी विभाग मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को बग्गीखाना में जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए हजारों जरूरतमंद व गरीबों को कंबल प्रदान किए। गृह मंत्री डा. मिश्र ने हजारों गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि यह कंबल सर्दी व कोहरे से बचाने में काफी मदद करेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि दतिया में समाजसेवी व सेवाभावी लोगों द्वारा 12 वर्षो से सेवाभाव के साथ जरूरतमंद गरीबों को कंबल बांटकर सेवा करते आ रहे है। दतिया के लोगों ने लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूर जो जिले में आए उन्हें भी कपड़़े, जूते व भोजन के पैकिट प्रदाय किए गए। जबकि यह लोग अपने है जिन्हें कंबल बांटे गए है। जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए समाजसेवियों द्वारा आज जरूरतमंद व गरीबों को कंबलों का वितरण कर एक पुण्य का काम किया है। डा. मिश्र ने कहा कि जिले में गंगा-जमुनी तहजीब के साथ लोगों के बीच आपस में प्रेम सद्भाव व भाईचारा ऐसा ही बना रहे इसके लिए माँ पीताम्बरा से प्रार्थन करते है कि उनका आर्शीवाद बना रहे।


इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. आशाराम अहिरवार, पंकज शुक्ला, डा. रामजी खरे, गिन्नाी राजा परमार, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, बलवीर सिंह कुशवाह, पंकज गुप्ता, बलदेव राज बल्लू सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments